Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरSnake Bites Affect Three People in Manoharpur and Anandpur Including Schoolgirl

सर्पदंश से तीन बीमार इलाजरत

मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में दो दिनों में सर्पदंश से तीन लोग बीमार हुए हैं। टीनू केराई को सांप ने काटा, जबकि विल्सन भेंगरा की हालत गंभीर हुई। एक छात्रा, फुलमनी डांग, का पैर सांप पर पड़ने से उसे दहशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 22 Sep 2024 04:35 PM
share Share

मनोहरपुर।विगत दो दिनों में मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में सर्पदंश से एक स्कूली छात्रा समेत 3 लोग बीमार हो गए हैं। सभी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत शनिवार की सुबह मनोहरपुर प्रखंड के काशीपुर गांव में टीनू केराई ( 22 ) नामक एक युवक को एक सांप ने उसके बाएं पैर में काट लिया। तब वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला था। घटना के बाद परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। हालांकि टीनू ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से वह सांप की प्रजाति को पहचान नहीं पाया। समय पर इलाज होने के बाद फिलहाल वह खतरे से बाहर है। वहीं शनिवार की रात करीबन 8 बजे आनंदपुर प्रखंड के तेनताड़ी गांव में कोबरा सांप के डसने से गांव के विल्सन भेंगरा ( 36 ) नामक एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लेकर आए। जहां इलाज होने के बाद उसकी हालत में सुधार है। उसने बताया कि घर के बाहर एक कोबरा ने उसके दाहिने पैर में डस लिया। हालांकि फुलपैंट की वजह से सांप का विषदंत उसके शरीर में पूरी तरह से नहीं घुस पाया था। वहीं तीसरी घटना रविवार सुबह आनंदपुर की है। जहां अवस्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा फुलमनी डांग ( 18 ) रविवार सुबह अन्य छात्राओं के साथ पीटी के लिए स्कूल के बाहर मैदान में थी। मैदान में दौड़ने के क्रम में उसका पैर एक सांप पर पड़ गया। इस दौरान सांप ने उसे डसा या नहीं, यह स्पष्ट पता नहीं चल सका। परंतु भय और दहशत की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। स्कूल प्रबंधन के लोग तत्काल उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लेकर आए। जहां उसकी हालत में सुधार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें