Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरRourkela Steel Plant Honors Cleaning Workers During Cleanliness Fortnight

आरएसपी के कई विभागों के सफाईकर्मी सम्मानित

राउरकेला इस्पात संयंत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर विभिन्न विभागों में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक प्रभाकर ने ठेका श्रमिकों को प्रतीक उपहार सौंपे। एक अन्य समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 29 Sep 2024 12:23 AM
share Share

राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विभागों में विभिन्न एजेंसियों द्वारा तैनात सफाई कर्मी को भी सम्मानित किया गया। सिविल इंजीनियरिंग सेवा विभाग में आयोजित एक समारोह में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) एमएनवीएस प्रभाकर ने विभिन्न सफाई गतिविधियों में लगे मेसर्स हिमांशु ब्रदर्स, मेसर्स एमएम कंस्ट्रक्शन, मेसर्स अंबिका एंटरप्राइज, मेसर्स पीपी एंटरप्राइज, मेसर्स आरआर एंटरप्राइज और मेसर्स पी के कंसल के 11 ठेका श्रमिकों को प्रतीक उपहार सौंपे। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीईएस) पवन गुप्ता, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जी आर दाश और सीईएस और मानव संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (सीईएस) पी के भुइयां ने किया। इसी तरह इस्पात जनरल अस्पताल में आयोजित एक अन्य समारोह में मुख्या चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ. जयंत कुमार आचार्य ने मेसर्स शौर्य इनके 20 ठेका श्रमिकों को अस्पताल और उसके परिसर को साफ रखने में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्या चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ. आरआर महंती और आईजीएच के अन्य वरिष्ठ डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का समन्वयन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) एससी परिच्छा द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें