676 दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरण वितरित
राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा सुन्दरगढ़ जिले के कुआरमुंडा, नुआगांव, लाठीकाटा, बिसरा, टांगरपाली, बीरमित्रपुर और आरएमसी ईलाकों में ईलाकों के
राउरकेला । राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा सुन्दरगढ़ जिले के कुआरमुंडा, नुआगांव, लाठीकाटा, बिसरा, टांगरपाली, बीरमित्रपुर और आरएमसी ईलाकों में 676 दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को 90 लाख रुपये के 1753 सहायक उपकरण वितरित किये गये। ओडिशा खान समूह, आरएसपी सेल और एलिम्को के बीच हस्ताक्षरित समझौता के तहत एलिम्को (कृत्रिम अंग निर्माण निगम) के सहयोग से इन स्थानों में आयोजित समारोह में उपकरण वितरित किए गया। इसमें आरएसपी और स्थानीय स्वशासन निकायों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। लाभुकों को एमटीसी, तीन पहिया साइकिल, व्हील चेयर, एल्बो क्रच, वॉकिंग स्टिक, एक्सिला क्रच, स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र आदि वितरण किया गया। इसके आलावा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वितरित किए गए उत्पादों में सिलिकॉन फोम कुशन सीट के साथ वॉकिंग स्टिक, घुटने का ब्रेस, वॉकिंग स्टिक, टेट्रा पॉड, एलएस बेल्ट, व्हील चेयर वाला कमोड, चेयर स्टूल कमोड वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।