Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरRising Viral Fever Cases Overwhelm Anandpur Health Center

वायरल फीवर से लोग परेशान, स्वास्थ्य केन्द्र में बढ़े मरीज

मौमस में लागतार उतार-चढ़ाव की वजह से लोग वायरल फीवर के चपेट में आने लगे हैं। जिसके चलते मनोहरपुर आनंदपुर में वायरल फीवर में लगातार

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 28 Aug 2024 12:46 AM
share Share

आनंदपुर, संवाददाता । मौमस में लागतार उतार-चढ़ाव की वजह से लोग वायरल फीवर के चपेट में आने लगे हैं। इसके चलते मनोहरपुर आनंदपुर में वायरल फीवर में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर में इन दिनों सर्दी, जुखाम और तेज बुखार के लोग पहुंच रहे हैं। अन्य दिनों की तुलना में स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर में प्रतिदिन 50-60 बीमारी से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर लोगों को मौसमी बीमारी से निपटने व खाना पान में सावधानी बरतने को लेकर सलाह दे रहे हैं। इसके बावजूद भी क्षेत्र में वायरल फीवर एवं सर्दी जुखाम के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। क्षेत्र में प्रतिदिन 50 से 60 वायरल फीवर के मरीज, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी और रोजाना वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से अस्पलात में बेड की संख्या भी कम पड़ रही है।

वायरल बुखार से बचने के लिए खान-पान और साफ-सफाई में दे ध्यान : एमओआईसी डॉ अनिल कुमार

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रतिदिन 50 से 60 मरीज सर्दी, जुखाम से पीड़ित आ रहे हैं। इनको दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वायरल बुखार से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने आस-पास साफ-सफाई और खान-पान में ज्यादातर ध्यान दें साथ ही मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें