Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsRailway s Festival Special Trains Fail to Alleviate Overcrowding for Chhath Puja

छठ पूजा के कारण स्पेशल ट्रेनें भी पड़ रहीं कम

चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से 6 से 8 घंटे लेट चल रही है। यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है और जनरल कोच में यात्रा करना मुश्किल हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 6 Nov 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर, संवाददाता । रेलवे की और से हमेशा दावा किया जाता है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान रेलवे की ओर से भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाता है। लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर बिहार की ओर जानेवाली ट्रेनों में भीड़ रेलवे के विशेष ट्रेनों के परिचालन का दावा खोखला साबित होता नजर आता है। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस पिछले कई दिनों से 6 से 8 घंटे देर से चल रही है। इस ट्रेन के कई दिनों से लगातार लेट होना जहां एक समस्या है वहीं में खचाखच भीड़ तथा यात्रियों को सीट न मिलना और एक बड़ी समस्या बन गई है। साउथ बिहार एक्सप्रेस में अप और डाउन दोनों ट्रेनों में सीट की मारामारी है। एसी और स्लीपर कोचों में भी यात्रियों की खचाखच भीड़ हो रही है। जनरल कोच की तो बात ही कुछ और है। जनरल कोच में यात्रियों की पांव रखने की जगह नहीं है। छठपूजा को लेकर यात्रियों को अपने घर पहुंचने की होड़ है। भीड़ के कारण जनरल कोच का टिकट लेकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री जनरल कोच में नहीं चढ़ पा रहे हैं। वे एसी और स्लीपर कोच में चढ़ने को मजबूर हैं। छठ के दौरान रेलवे की ओर से टाटानगर से ही बिहार के लिए चंद विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है जो छठपूजा के दौरान बिहार के विभिन्न शहरों के जाने वाले यात्रियों के लिए नाकाफी है। रेलवे छठपूजा के दौरान टाटानगर से कटिहार और बक्सर के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चला रही है। इन दो ट्रेनों के टाटानगर से चलने से टाटानगर क्षेत्र में रहने वाले प्रवासियों को अवश्य लाभ हो रहा है, लेकिन चक्रधरपुर, मनोहरपुर, चाईबासा, राजखरसावा, सीनी अंचल के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

साउथ बिहार एक्सप्रेस के लेट चलने से यात्रियों को हो रही परेशानी : चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के लगातार लेट चलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दुर्ग से आरा जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस 3, 4 और 5 नवम्बर को क्रमश: 5, 8 और डेढ़ घंटा देर से चक्रधरपुर पहुंची। वहीं आरा से दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 और 5 नवम्बर को क्रमश: 7 घंटा 17 मिनट, 8 घंटा से ज्यादा लेट पहुंची। साउथ बिहार के लेट चलने से छठपूजा में समय पर घर पहुंचने के लिए पहले से रिजर्वेशन कराए यात्रियों का समय से घर न पहुंचने का डर सता रहा है। छठपूजा के दौरान ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें