बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बंद रहा गोईलकेरा
गोईलकेरा में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों पर हमलों के विरोध में रविवार को बंद का आयोजन किया गया। बाजार, दुकानें और पेट्रोल पंप बंद रहे। हिन्दू संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया...
गोईलकेरा, संवाददाता। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और हिन्दु मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में रविवार को गोईलकेरा बंद रहा। बंद के दौरान गोईलकेरा बाजार में दुकान, बाजार, पेट्रोल पम्प सहित अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहें। कुछ लोगों द्वारा दुकानें खोली गई थी। इसे संगठन के लोगों ने बंद करा दिया। बंद करने वालों में रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, साकेत बाजयपेई, सुमित सेन, मुकेश चौधरी, गणेश गुप्ता, संदीप ठाकुर, अनुभव शुक्ला, सालि भुईयां सहित कई लोग शामिल थे। बता दे कि बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों द्वारा गोईलकेरा बंद का आह्वान किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।