घोड़ाडूबा जंगल से 80 किलो जावा महुवा जब्त
गोईलकेरा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस ने घोड़ाडूबा जंगल में 80 किलो जावा महुआ, शराब बनाने का टीन और तसला बरामद किया। शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान...
गोईलकेरा। गोईलकेरा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के घोड़ाडूबा के पास जंगल में छापेमारी कर करीब 80 किलो जावा महुआ समेत शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला टीन और तसला बरामद किया है। पुलिस ने शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया। बोरियों में भरकर रखे गए जावा महुवा भी बरामद हुआ। पुलिस शराब के धंधेबाजों को गिरफ्त में लेने के लिए मुहिम चला रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोड़ाडूबा जंगल में अवैध देशी शराब बनाने का काम चल रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी कमलेश राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने जंगल में छापेमारी कर अवैध जावा महुवा बरामद किया। हालांकि इस दौरान जंगल से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।