चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से पहली बार गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर से एक साथ कई वंदे भारत ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिए उद्षाटन करने के कार्यक्रम के
चक्रधरपुर, संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर से एक साथ कई वंदे भारत ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कार्यक्रम के तहत राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ के लिए राउरकेला से 15 सितंबर रविवार को 11 बजे सुंदरगढ़ के सांसद जुएल उरांव और राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं चक्रधरपुर से 13:00 बजे सिहंभूम की सांसद जोबा माझी और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को झंडा दिखाकर रवाना करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उसी प्रकार ब्रह्मपुर टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ चाईबासा से 22:10 बजे सिंहभूम के सासंद जोबा माझी और मंत्री दीपक बिरुवा झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। टाटानगर से वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सासांद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से गुजरने वाली राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पहली ट्रेन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।