Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरPM Modi Launches Vande Bharat Express Trains from Tata Nagar via Video Conferencing

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से पहली बार गुजरेगी वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर से एक साथ कई वंदे भारत ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिए उद्षाटन करने के कार्यक्रम के

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 14 Sep 2024 01:39 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर से एक साथ कई वंदे भारत ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों से वीडियों काफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कार्यक्रम के तहत राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ के लिए राउरकेला से 15 सितंबर रविवार को 11 बजे सुंदरगढ़ के सांसद जुएल उरांव और राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं चक्रधरपुर से 13:00 बजे सिहंभूम की सांसद जोबा माझी और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव को झंडा दिखाकर रवाना करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उसी प्रकार ब्रह्मपुर टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ चाईबासा से 22:10 बजे सिंहभूम के सासंद जोबा माझी और मंत्री दीपक बिरुवा झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। टाटानगर से वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सासांद विद्युत वरण महतो, विधायक मंगल कालिंदी को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से गुजरने वाली राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पहली ट्रेन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें