प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय बाल समागम खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
आनंदपुर प्रखंड में दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय मैदान पर शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय बाल समागम खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 103 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। बीपीओ अनिल उरांव और प्रिंसिपल...
आनंदपुर, संवाददाता आनंदपुर प्रखंड के दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को शिक्षा विभाग के तत्वधान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय बाल समागम खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन बीपीओ अनिल उरांव तथा चारबंदिया स्कूल के प्रिंसिपल जेम्स सुरीन ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। खेल कूद प्रतियोगिता में प्रखंड के लगभग 103 स्कूल के बच्चो ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभ कामनाएं दी और उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। खेल कूद स्पर्धा से बच्चो में मानसिक, शारीरिक एंव भौतिक किरणों का विकास होता है। प्रतियोगिता में अंडर 19 के बच्चों के बीच 100, 200, और 400 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 के बच्चो का 100, 200, 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता करायी गई। बताते चले कि सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों से शिक्षा विभाग के द्वारा बाल खेल समागम का आयोजन किया जा रहा है। खेल में अव्वल होने के पश्चात बच्चे स्टेट तक स्पोर्ट के मध्यम से अपना कल दिखा रहे है। भी पहुंच रहे है। इसके साथ ही अतिथि द्वारा विजेता हुए बच्चों को मैडल तथा सटिपिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। प्रखंड विजेता हुए बच्चे जिला स्तरीय बाल समागम खेल कूद प्रतियोगिता भाग लेंगे। मौके पर सीआरपी महेंद्र महतो, सीआरपी मकरध्वज महतो, आशीष महतो, उज्जवल महापात्रों, नीलप्रभा भेंगरा, बहमनी बरला, सुकंती देवी, मृदला स्टेनशिला भुइया, सरिता तिर्की, पुष्पा समद, सुदीप उरांव समेत काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाये व खेल प्रेमी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।