Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरMega Health Camp in Anandpur Free Treatment and Consultation by Expert Doctors

आनंदपुर में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर 17 को

चक्रधरपुर। डा. मनोज कुमार कोड़ाह फाउंडेशन 17 सितंबर को आनंदपुर मुंडा भवन में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगा। इस शिविर में कई विशेषज्ञ चिकित्सक नि:शुल्क इलाज और परामर्श देंगे। डा. कोड़ाह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 4 Sep 2024 02:22 PM
share Share

चक्रधरपुर।डा. मनोज कुमार कोड़ाह फाउंडेशन द्वारा आगामी 17 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती आनंदपुर मुंडा भवन एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाायेगा। जिसमें डा. मनोज कुमार कोड़ाह (फिजिशियन एवं सर्जन), डा. आनंद कुमार (गंभीर बीमारी विशेषज्ञ),डा. अजय कुमार भगत (शिशु रोग विशेषज्ञ),डा. जयदीप कुमार चौधरी (चर्म रोग एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ),डा. जोसेफ मेलगाण्डी (फिजिशियन),डा. संजीव कुमार (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डा. शिरिल सवइयां (नेत्र रोग विशेषज्ञ) और डा. प्रवीर सिंह मुंडा (कैंसर रोग विशेषज्ञ) सहित कई चिकित्सक उपस्थित होकर लोगों को नि:शुल्क ईलाज करेंगे और उन्हें परामर्श देंगे। इसकी जानकारी डा. मनोज कुमार कोड़ाह द्वारा दी गई है। उन्होंने आनंदपुर और आस पास के लोगों को शिविर में आकर इसका लाभ लेने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें