Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरMalaria Awareness Camp Organized by Goilkera Community Health Center

सेफ कैंप में मलेरिया जांच सह जागरुकता कैंप का आयोजन

गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा महादेवशाल टैनल के पास मलेरिया जांच सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 27 जवानों की मलेरिया जांच की गई, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 26 Sep 2024 05:26 PM
share Share

गोईलकेरा।गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा गुरुवार को महादेवशाल टैनल के पास स्थित सेफ कैंप मलेरिया जांच सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 27 जवानों का मलेरिया जांच की गई। जिसमें एक भी जवानों का पॉजेटिव नहीं पाया गया है। वहीं पूर्व में एक जवान मलेरिया पॉजेटिव पाया गया था। जिसके स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यक दवा दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जवानों को मलेरिया, फलेरिया, डेंगू आदि बीमारी से के बारे में जागरुक किया गया और उन्हें कैंप के आस पास ईलाकों में साफ सफाई रखने, पानी जमा नहीं होने देने, रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करने और गर्म पानी पीने की सलाह दी गई। मौकेपर मलेरिया टेकनिशियन सुपरवाईजर सृष्टिधर महतो, घनश्याम प्रसाद, एमपीडब्लू संभु टुडू, धीरेन्द्र कुमार दास सहित बड़ी संख्या में सेफ के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें