Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरIntensified Search Operation in Saranda Jungle After IED Blast Injures Cobra Soldier

सारंडा जंगल में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा समेत कई को सुरक्षाबलों ने घेरा

मनोहरपुर-गुवा में सारंडा जंगल के जराईकेला थाना क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में कोबरा जवान घायल हो गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सलियों के बड़े नेताओं को पकड़ने के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 19 Sep 2024 08:14 PM
share Share

मनोहरपुर-गुवा, संवाददाता। सारंडा जंगल के जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम कुलापुबुरु के पास गुरुवार सुबह आईईडी विस्फोट में कोबरा जवान के घायल होने के बाद सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। जवानों ने जराईकेला, छोटानागरा और मनोहरपुर के इलाकों को घेर रखा है। यहां छिपे एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा समेत अन्य बड़े नक्सली नेताओं को दबोचने की हर संभव तैयारी कर रखी है।

बताया जाता है कि कोल्हान जंगल में सर्च ऑपरेशन के बाद नक्सलियों ने अपने पुराने ठिकाने सारंडा की ओर रुख किया है, लेकिन सुरक्षाबलों ने सारंडा में भी पांव जमाने से रोकने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है। बता दें कि सारंडा में कई बार सुरक्षा बलों का नक्सलियों से आमना-सामना हो चुका है। सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिली है।

16 सितंबर से चल रहा है ऑपरेशन : एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटू लोहार, चंदन लोहार, अमित हांसदा उर्फ अपटन के सारंडा और कोल्हान जंगल में सक्रिय होने की सूचना पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऑपरेशन 16 सितंबर से छोटानागरा, जराईकेला और मनोहरपुर थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी पर चलाया जा रहा है। इसमें चाईबासा पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 134, 26 बटालियन के साथ-साथ कोबरा 209 और 203 बटालियन के जवान शामिल हैं।

सारंडा में नक्सलियों ने जगह-जगह लगा रखे हैं आईईडी : नक्सलियों ने जब से सारंडा जंगल का रुख किया है। यहां जगह-जगह आईईडी लगाने की बात कही जा रही है, जिसकी चपेट में आकर सुरक्षाबल के जवान घायल हो रहे हैं। आठ अगस्त को भी नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक सुरक्षाबल का जवान घायल हो गया था। बता दें कि कोल्हान जंगल में भी नक्सलियों द्वारा बड़े पैमाने पर आईईडी बम लगाए गए थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल उसे लगातार निष्क्रिय भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें