Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरInduction Meet Held for D El Ed Students at Madhusudan Mahto Teachers Training College

सुधा मिस फ्रेशर व परमानंद को मिस्टर फ्रेशर का खिताब

चक्रधरपुर के मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सत्र 2023-25 के डीएलएड विद्यार्थियों के लिए एक इंडक्शन मीट आयोजित किया गया। प्राचार्य खुशबू कुमारी ने शिक्षण की चुनौतियों पर प्रकाश डाला और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSun, 20 Oct 2024 01:28 AM
share Share

चक्रधरपुर, संवाददाता। मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में सत्र 2023-25 में नामांकित डीएलएड के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्राचार्य इंचार्ज खुशबू कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ. शिव प्रसाद महतो व शिक्षा शास्त्र विभाग के सभी व्याख्याताओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्राचार्य इंचार्ज खुशबू कुमारी ने कहा कि शिक्षण एक चुनौतीपूर्ण पेशा है। उन्होंने विद्यार्थियों से ईमानदारी पूर्वक शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। कहा कि शिक्षक से समाज की अपेक्षाएं बहुत अधिक होती हैं चुंकि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं। विभागाध्यक्ष डा. शिव प्रसाद ने कहा कि आप डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त करके सिर्फ नौकरी के लिए ही नहीं अपितु समाज सेवा के लिए भी स्वयं को समर्पित करेंगे। कहा कि राज्य व राष्ट्र को शिक्षित करने की अपनी भागीदारी आपलोग सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा इंचार्ज डॉ. गणेश कुमार ने विद्यार्थियों के कुशल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप परिश्रम करें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षक बनें। जेएसओयू के समन्वयक नीतीश कुमार दास ने कहा कि बीएड का पाठ्यक्रम व्यवहारिक व सैद्धांतिक दोनों उपागम का समागम है। इसमें पूरे सत्र शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है। साथ ही कहा कि महाविद्यालय मे दूरस्थ शिक्षा भी संचालित कि जाती सभी कोर्सेज जॉब ओरिएंटड, स्कील बेस्ड कोर्सेज है जो वर्तमान समय कि जरूरत पर आधारित है। विद्यार्थी दोनों ही प्रकार की कोर्सेज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सफल शिक्षक बनने की ओर अग्रसर होते हैं। कार्यक्रम का संचालन डीएलएड के नील अभिमन्यु प्रधान व प्रीति सिन्हा ने किया। इस दौरान अनुशासन वैल्यू एडेड कॉर्स, तथा सभी विभागों से संबंधित सभी जानकारी दी गई। डीएलएड के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजन किए गए। अंत में मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया। इसमें सुधा नायक को मिस फ्रेशर और परमानंद प्रधान को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति से उमेश चंद्र महतो, शशि भूषण महतो, एनएसएस पीओ राजा राम धनवार, डॉ. गणेश कुमार, नीतीश प्रधान, अनिल प्रधान, नितीश दास, शिओन बारला, विष्णु कुमार, अर्चना महतो, पूजा प्रधान, शिव शंकर प्रधान, अनिकेत कुमार सिन्हा समेत काफी संख्या मेअभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें