एनएफआईआर के राष्ट्रीय महासचिव से मिले मेंस कांग्रेस के नेता
चक्रधरपुर में हाल ही में हुए रेलवे यूनियन चुनाव में, भारतीय रेल में मेंस कांग्रेस समर्थित यूनियन ने एनएफआईआर के तहत सबसे बड़े संघ के रूप में उभरा। चक्रधरपुर रेल मंडल के पदाधिकारियों ने नई दिल्ली में...
चक्रधरपुर, संवाददाता । हाल ही में हुए रेलवे यूनियन के चुनाव में भारतीय रेल में मेंस कांग्रेस समर्थित यूनियन नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे सबसे बड़ा फेडरेशन के रुप में उभरकर आने पर नई दिल्ली में मेंस यूनियन के नेताओं ने एनएफआईआर के राष्ट्रीय महासचिव डा. एम राघवैया से मिलकर उन्हें बधाई दी। चक्रधरपुर रेल मंडल के मेंस कांग्रेस से मंडल संयोजक सह एनएफआईआर के जोनल पदाधिकारी एसआर मिश्रा और सचिव शशिरंजन मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने दिल्ली स्थित कार्यलय में जाकर डा. राघवैया को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मेंस यूनियन के नेताओं ने दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेलमंडल में हुए चुनाव के बारे विस्तृत जानकारी मुहैया कराते हुए आगे की रणनीति के बारे में चर्चा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।