Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरHeavy Vehicles Break Overhead Barricades Again on Goilkera Road

डेरोवां-कोनैना सड़क में भारी वाहनों ने फिर तोड़ा ओवरहेड बैरिकेड

गोईलकेरा के डेरोवां-जोजोगुटू वाया कोनैना सड़क पर भारी वाहनों ने एक बार फिर ओवरहेड बैरिकेड तोड़ दिए हैं। पिछले 15 दिनों में यह तीसरी घटना है। ग्रामीणों ने रात में भारी वाहनों को रोकने के लिए प्रयास किए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 8 Oct 2024 01:33 AM
share Share

गोईलकेरा, संवाददाता गोइलकेरा के डेरोवां-जोजोगुटू वाया कोनैना सड़क में भारी वाहनों ने एक बार फिर ओवरहेड बैरिकेड को तोड़ डाला है। बीती रात अज्ञात भारी वाहनों और असामाजिक तत्वों द्वारा जोजोगुटू छोर में बैरिकेड को तोड़ कर गिरा दिया गया है। पिछले 15 दिनों में तीसरी बार ओवरहेड बैरिकेड तोड़े गए हैं। विभाग और संवेदक के साथ ही ग्रामीण भी परेशान हैं। दरअसल, डेरोवां-जोजोगुटू वाया कोनैना ग्रामीण सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग, चक्रधरपुर प्रमंडल द्वारा पिछले साल ही कराया गया था। इस ग्रामीण सड़क की क्षमता 20 टन लोड की है। लेकिन शॉर्ट कट के चक्कर में भारी वाहनों को भी इसी रास्ते पार करने की जुगत लगाई जाती है। जिसके चलते सड़क पर तीन जगहों में ओवरहेड बैरिकेड लगाए गए हैं। रात में अक्सर भारी वाहनों को इसी रास्ते से पार करने के लिए बैरिकेड को तोड़ दिया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में बैरिकेड तोड़ने की यह तीसरी घटना है। दो दिन पहले ग्रामीणों ने रतजगा कर सड़क पर जबरन घुस रहे भारी वाहनों को रोक दिया था। सभी को चेतावनी देकर वापस मुख्य मार्ग की ओर भेजा गया था। पिछले दिनों एक सरिया लदे ट्रक ने बैरिकेड को तोड़ दिया और दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें