जीएम अनिल कुमार मिश्रा का राउरकेला और चक्रधरपुर दौरा सोमवार को
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा सोमवार को राउरकेला का दौरा करेंगे। वे पानपोष तीसरी लाईन, बंडामुंडा ए केबिन की चौथी और पांचवी लाईन, और अन्य विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद चक्रधरपुर...
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व के जीएम अनिल कुमार मिश्रा सोमवार को राउरकेला का दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे राउरकेला पानपोष तीसरी लाईन के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इस दौरान वे राउरकेला यार्ड का निरीक्षण करेंगे साथ ही राउरकेला बंडामुंडा ए केबिन के चौथी और पांचवी लाईन के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इस अवसर पर बिसरा सी लिंक-डीएमएफ और चौथी लाईन के विकास कार्य का जायजा लेंगे। सोमवार को इन कार्यो का निरीक्षण करने के बाद जीएम अनिल कुमार मिश्रा बिसरा से विंडो ट्रायलिंग करते हुए चक्रधरपुर आएंगे। चक्रधरपुर रेल मंडल में वे कंट्रोल विभाग का परिदर्शन करेगें। वे कंट्रोलरों के साथ ट्रेन परिचालन से संबधित विषयों पर चर्चा करेंगे। श्री मिश्रा मंडल में लगातार ट्रेनों के लेटलतीफी को नियंत्रण करने सबंधी समस्याओं पर कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। इसके पश्चात वे मंडल को डीआरएम ए जे राठौर, मुख्य योजना प्रबंधक राजीव गुप्ता सहित, सिनियर डीपीओ, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, सीएमएस सहित अन्य अधिकारियों के साथ मंडल में चल रहे कार्य का रिव्यु तथा कार्य के प्रर्दशन का जायजा लेंगे। श्निवार को डीआरएम ए जे राठौर की अध्यक्षता में डीआरएम सभागार में मंडल में हो रहे विकास कार्य का रिव्यु बैठक के साथ साथ जीएम के राउरकेला और चक्रधरपुर रेल मंडल के आगमन को लेकर चर्चा किया। बताया जाता है कि जीएम के 23 सितंबर को राउरकेला और चक्रधरपुर दौरा को लेकर डीआरएम राठौर अधिकारियों के साथ रविवार को राउरकेला पहुंचेगे। और सोमवार को जीएम के साथ राउरकेला,बंडामुंडा और बिसरा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।