सौ साल जंगल में रहने के बाद भी लोगों को नहीं मिला वनपट्टा : गीता कोड़ा
गोईलकेरा में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने वनपट्टा की मांग को लेकर आन्दोलन किया। उन्होंने कहा कि सौ साल जंगल में रहने के बावजूद लोगों को वनपट्टा नहीं मिला है। आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ने की बात कही।...
गोईलकेरा, संवाददाता । सौ साल जंगल में रहने के बाद भी लोगों को वनपट्टा नहीं मिला है। ऐसी सरकार को रखने की जरुरत नहीं है। आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकेगें। उक्त बातें पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कही। वे शुक्रवार को गोईलकेरा में घंटी बजाओ, सरकार जगाओं कार्यक्रम के तहत वनपट्टा की मांग को लेकर आन्दोलन कर रही थी। गीता कोड़ा की अगुआई में भाजपाईयों ने गोईलकेरा मस्जिद चौक से इंदिरा चौक होते हुये प्रखंड कार्यालय तक रैली निकाली। जहां गीता कोड़ा की अगुआई में धरना दिया गया। इसमें गीता कोड़ा के आलावा आलोक रंजन सिंह, रविन्द्र गुप्ता, जय प्रकाश महतो, सुनिल गुप्ता, जिप सदस्य ज्योति मेरल सहित कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।