Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरForest Department Seizes 40 Pieces of Illegal Sal Wood Worth 1 20 000 in Anandpur

पोड़ाहाट जंगल से 40 पीस साल का बोटा जब्त

आनंदपुर प्रखंड के पोडाहाट वन क्षेत्र अंतर्गत के काडेदा जंगल से वन विभाग ने अवैध रूप से 40 पीस साल का बोटा जब्त किया गया। जिसकी कीमत

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 26 Sep 2024 01:17 AM
share Share

आनंदपुर। आनंदपुर प्रखंड के पोडाहाट वन क्षेत्र अंतर्गत के काडेदा जंगल से वन विभाग ने अवैध रूप से 40 पीस साल का बोटा जब्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 1,20,000 रुपये है। जब्त किये गए अवैध लकड़ियों को मथुरापोस स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर में 3 ट्रैक्टर से लाया गया है। वन कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार रेंजर शंकर भगत के निर्देश पर वन विभाग ने छापेमारी टीम गठित कर काडेदा के जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान वन विभाग द्वारा काडेदा जंगल से अवैध रूप से कटे साल का लकड़ी जब्त की गयी। मौके पर फॉरेस्टर इफके महतो, रोहिन हेंब्रॉम, आनंद तिर्की, अभिलाष कर, गुरुचरण संडिल, अरुण कच्छप, विश्वनाथ महतो समेत वन कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें