फुटबॉल टूर्नामेंट में बारूकुटी की टीम बनी विजेता
गोईलकेरा के कदमडीहा पंचायत के ईचाहातु गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में बारुकुटी ने गुलामबासा को हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीम को 6000 रुपये और...
गोईलकेरा। गोईलकेरा प्रखंड के कदमडीहा पंचायत के ईचाहातु गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। बारिश के बाद भी फुटबॉल मैच देखने के लिए सरजोमहातु, गितिलिपी, नरसंडा कुईड़ा, कासिजोड़ा, सायेतबा, नुंगुडी आदि गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बारुकुटी और गुलामबासा के बीच खेल गया जिसमें बारुकुटी की टीम विजेता और गुलामबासा की टीम उपविजेता बनी। मुख्य अतिथि झापा के जिला उपध्याक्ष नितिन जामुदा और विशिष्ट अतिथि पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रियाशं समद ने विजेता टीम को छह हजार और उपविजेता को चार हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। मौके पर आयोजन कमेटी के सदस्य लखन सिंह मारला, दीपक मारला, सुधीर मारला, गोर्वधन मारला, साऊ मारला, कायम मारला, प्रकाश मारला, लव किशोर मारला, राहुल मारला, पोरमा मारला, बलभद्र मारला, राऊत मारला आदि उपस्थित थे।
फोटो संख्या-01-फाइनल मैच खेलने वाली टीम के साथ अतिथि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।