हुनर को विकसित कर परिवार को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागी बने महिलाएं : जिप सदस्य
गोईलकेरा में महिलाओं को कौशल उन्नयन योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिप सदस्य ज्योति मेरल ने महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने हुनर को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस...
गोईलकेरा।सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा कर महिलाएं अपने हुनर को विकसित करें और परिवार के आर्थिक रुप से मजबूत करने में सहभागी बनें, उक्त बातें गोईलकेरा जिप सदस्य ज्योति मेरल ने कही, वे मंगलवार को गोईलकेरा प्रखंड के गोईलकेरा पंचायत में मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड रांची झारखंड सरकार द्वारा प्रायोजित जन सहभागी विकास केंद्र के द्वारा कौशल उन्नयन्न योजना के लिए चयन के लिए आयोजित शिविर में आयी महिलाओं को संबोधित कर रही थी। मौके पर जन सहभागी विकास केंद्र के सचिव प्रमोद कुमार वर्मा, कोषाध्य ज्योति सिंह और मुख्य प्रशिक्षक रीना चटर्जी के द्वारा कौशल उन्नयन योजना के तहत कौशल विकास के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी। मौके पर सचिव प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा लघु कुटीर उद्योग विकास बॉर्ड के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे हस्तशिल्प, जूट उद्योग, जूट से बनने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री आदि की प्रशिक्षण प्राप्त कर कैसे बेरोजगार महिलाएं अपने आप को कौशल प्राप्त करके एक से बढ़कर एक प्रकार की सामग्री घर बैठे बनाकर स्वरोजगार कर सकती हैं और अपना खुद का रोजगार खड़ा कर सकती है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक सभी पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल, 20 सूत्री अध्यक्ष अकबर खान , पंचायत समिति सदस्य बानी सिन्हा , प्रखंड कृषि पदाधिकारी लालू हेंब्रम सहित मौजूद थे। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक महिलाएं उपस्थित थी। अतिथियों द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को हाथ से तैयार किए गए सामग्री भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।