दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी रोक : बीडीओ
गोइलकेरा थाने में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार एवं थाना प्रभारी कमलेश राय ने पूज
गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा थाने में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार एवं थाना प्रभारी कमलेश राय ने पूजा समितियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अक्तूबर रविवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। दुर्गा मंडप, सुभाष चौक और इंदिरा चौक पूजा पंडाल से एक ही समय पर विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। इसके अलावा संध्या आरती भी आठ बजे करने पर सहमति जताई गई। थाना प्रभारी कमलेश राय ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक रहेगी। वहीं पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गोईलकेरा बाजार के मेन रोड में नालियों की सफाई कराने और सड़क को दुरुस्त करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। मेन रोड में सड़क निर्माण कराने वाले संवेदक से नाली की सफाई और सड़क की मरम्मति कराई जाएगी। बैठक में जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल, प्रमुख निरुमानी कोड़ाह, मुखिया सुनीता मेराल, पंसस बानी सिन्हा, 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान, पूजा समिति के सुधीर कुमार वाजपेयी, सपन कुमार दत्ता, राकेश चौरसिया, साकेत वाजपेयी, अनंत प्रसाद, सत्यनारायण घोष, रोशन कुमार, अनिल पांडेय, दिलीप वाजपेयी, अनिल प्रधान, लक्ष्मण मेलगांडी, मुकेश जायसवाल, मो. इसराफील, रंजीत साव, सुजीत गुप्ता, ननका गुप्ता, थाने के एसआई सुधीर कुमार, उमेश कुमार यादव, सुमन टुडू, प्रेम कुमार बैठा और बुदान सोरेन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।