Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरDemand for New Railway Division in Rourkela by Tribal Affairs Minister Jual Oram

राउरकेला को नया रेलवे डिवीजन बनाने की मांग

केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर राउरकेला को रेलवे का नया डिविजन बनाने की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 22 Oct 2024 12:05 AM
share Share

राउरकेला। केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर राउरकेला को रेलवे का नया डिवीजन बनाने की मांग की है। ओडिशा सरकार द्वारा पहले ही राउरकेला को रेलवे का नया डिवीजन बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित कर रेलवे को भेजा गया है। राउरकेला को रेलवे का नया डिवीजन बनाने की मांग को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखने के लिए राउरकेला पहुंचने पर सोमवार को राउरकेला विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. सुमन दत्ता, रेल एवं सड़क उपयोगकर्ता संघ के अध्यक्ष अमूल्य चरण बराल सहित कई लोगों ने स्वागत किया। साथ ही रेलवे संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये विमलगाड़ तालचर रेल लाइन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने, राउरकेला हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू कराने, राउरकेला में ईएसआई मेडिकल कॉलेज की स्थापना सहित कई मांगों को लेकर एक मांगपत्र सौंपा। मौके पर पशुपति चटर्जी, उपेन्द्र नायक, अभय दास, सुप्रचित मिश्रा, सत्यानन्द बेहरा, उत्तम कुमार सामल, हरिहर बेहरा, आर्थ महाराणा, कुंज बिहारी राउत सहित कई शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें