बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डायलसिस की व्यवस्था करने की मांग
चक्रधरपुर में तृणमूल कांग्रेस के जहांगीर हक ने रेलवे जीएम से मुलाकात कर बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डायलिसिस मशीन लगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अस्पताल पर 10,000 से अधिक लोग निर्भर हैं और हाल के...
चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय संयुक्त सचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल कोऑडिनेटर जहांगीर हक ने शुक्रवार को गार्डेनरीच में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा से मुलाकात की और बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में डायलसिस की व्यवस्था करने सहित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि बंडामुंडा रेलवे अस्पताल पर करीब दस हजार से अधिक रेलकर्मी और उनके परिवार के आलावा बाहरी लोग ईलाज के लिए निर्भर हैं। पिछले कुछ दिनों में बंडामुंडा ईलाकों में किडनी सहित अन्य बीमारियों के मरीजों में बढोत्तरी हुई है। इसलिए अस्पताल में डायलसिस मशीन लगाया जाय, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।