राउरकेला को रेलवे का नया डिविजन बनाने की मांग करने के लिए केन्द्रीय मंत्री का किया अभिनंदन
केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर राउरकेला को रेलवे का नया डिविजन बनाने की मांग की है। ओडिशा सरकार ने भी इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया है।...
राउरकेला।केन्द्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री जुएल उरांव ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर राउरकेला को रेलवे का नया डिविजन बनाने की मांग की है। ओडिशा सरकार द्वारा पहले ही राउरकेला को रेलवे का नया डिविजन बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित कर रेलवे को भेजा गया है। राउरकेला को रेलवे का नया डिविजन बनाने की मांग को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखने के लिए राउरकेला पहुंचने पर सोमवार को राउरकेला विकास मंच के अध्यक्ष डा. सुमन दत्ता, रेल एवं सड़क उपयोगकत्र्ता संष के अध्यक्ष अमुल्य चरण बराल सहित कई लोगों ने स्वागत किया। साथ ही रेलवे संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये विमलगाड़ तालचर रेल लाईन का निर्माण कार्य जल्द पुर्ण कराने, राउरकेला हवाई अड्डा से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरु कराने, राउरकेला में ईएसआई मेडिकल कॉलेज की स्थापना सहित कई मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। मौके पर पशुपति चटर्जी, उपेन्द्र नायक, अभय दास, सुप्रचित मिश्रा, सत्यानन्द बेहरा, उत्तम कुमार सामल, हरिहर बेहरा, आर्थ महाराणा, कुंज बिहारी राउत सहित कई शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।