गोईराबेड़ा गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती आनंदपुर प्रखंड के कई गांव आज भी एसे है,जहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं भी नसीब नहीं हो रहा है। स्थिति ऐसी
आनंदपुर, संवाददाता । पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती आनंदपुर प्रखंड के कई गांव आज भी ऐसे हैं, जहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं भी उपलब्ध नहीं है। लोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। प्रखंड के रोबोकेरा पंचायत के गोईराबेडा गांव अंतर्गत के खेड़िया टोला रिवान लोहार के घर से होते हुए मोरंग सीमन तक लगभग 2.5 किलोमीटर सड़क आज तक नही बना। जो काफी जर्जर व कीचड़ से लतपत हो गया है। ग्रामीण कई वर्षो से इस सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक सड़क नही बना। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क की हालत इतनी खराब है कि गांव में गाड़ी तक नही पहुंच पाती है। इसके चलते लोगों को आज भी पैदल चलकर प्रखंड मुख्यालय तक जाना पड़ता है। गांव में अगर किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो गांव में एम्बुलेंस तक नही पहुंचे पाती है। जिस कारण ग्रामीणों को मरीज को खटिया में ढोकर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है। गांव के लोगो ने बताया कि सड़क की मांग को लेकर स्थानीय सांसद, विधायक व सरकारी अधिकारियों को अब तक दर्जन भर से ज्यादा लिखित आवेदन सौंप चुके हैं। इसके बाद भी अब सडक को लेकर कोई भी सकारत्मक पहला नही किया गया।
हर साल ग्रामीण श्रमदान कर सड़क की करते हैं मरम्मति
ग्रामीणों ने बताया कि खेड़िया टोला रिवान लोहार के घर से होते हुए मोरंग सीमन तक सड़क बारिश के दिनों पूरी तरह से कीचड़मय व झाड़ियों से रास्ता बंद हो जाता है और लोगो का चलना मुश्किल हो जाता है। इसके चलते ग्रामीण खुद चंदा व श्रमदान कर सड़क को बनाकर चलने योग्य बनाते हैं।
हमारे गांव में सड़क नही होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार सड़क की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को लिखित आवेदन दे चुके हैं इसके बाद भी आज तक सड़क नही बना। जिला प्रशासन से अनुरोध है। जल्द सड़क बनाने की अनुमति दिया जाए।
-रिवान लोहार, ग्रामीण
जर्जर सड़क के चलते गांव तक एम्बुलेंस नही पहुंच पाती है। इसके चलते किसी की तबीयत खराब होने से खटिया में ढोकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। हम सभी ग्रामीण सड़क की समस्या को लेकर कई अपने को खोया है। जिला प्रशासन हमारे गांव की सड़क को जल्द बनाये।
-नेकोदिम सोरेंग, ग्रामीण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।