गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली को भेजा जेल
आनंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पीएलएफआई नक्सली याकूब टूटी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन जिन्दा कारतूस, लेवि पर्चा, लेवि से सम्बंधित हसाब किताब की विवरणी, दो स्मार्ट फोन और एक बाइक...
आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किये गए पीएलएफआई नक्सली को जेल भेज दिया है। एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली याकूब टूटी को आनंदपुर पुलिस ने बाघचट्टा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है। छानबीन के क्रम में पुलिस को उसके पास से तीन जिन्दा कारतूस,लेवि पर्चा,लेवि से सम्बंधित हसाब किताब की विवरणी,दो स्मार्ट फोन व एक बाइक बरामद किया है। बताया जा रहा है की याक़ूब बीते 17 अगस्त को अपने दो अन्य साथी थॉमस बडिंग व मंगल सुरीन के साथ बाइक में घूम रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने याकूब को धर दबोचा, जबकि थॉमस व मंगल अँधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। याकूब टूटी पर पूर्व पीएलएफआई नक्सली मतियास की हत्या समेत कई मामले दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।