Hindi Newsझारखंड न्यूज़चक्रधरपुरAnandpur Police Arrests PLFI Naxalite Yakub Tuti Seizes Ammunition and Documents

गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली को भेजा जेल

आनंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पीएलएफआई नक्सली याकूब टूटी को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन जिन्दा कारतूस, लेवि पर्चा, लेवि से सम्बंधित हसाब किताब की विवरणी, दो स्मार्ट फोन और एक बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 19 Aug 2024 11:04 PM
share Share

आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किये गए पीएलएफआई नक्सली को जेल भेज दिया है। एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली याकूब टूटी को आनंदपुर पुलिस ने बाघचट्टा गांव के समीप से गिरफ्तार किया है। छानबीन के क्रम में पुलिस को उसके पास से तीन जिन्दा कारतूस,लेवि पर्चा,लेवि से सम्बंधित हसाब किताब की विवरणी,दो स्मार्ट फोन व एक बाइक बरामद किया है। बताया जा रहा है की याक़ूब बीते 17 अगस्त को अपने दो अन्य साथी थॉमस बडिंग व मंगल सुरीन के साथ बाइक में घूम रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने याकूब को धर दबोचा, जबकि थॉमस व मंगल अँधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। याकूब टूटी पर पूर्व पीएलएफआई नक्सली मतियास की हत्या समेत कई मामले दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें