Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSteel Authority of India Discusses Labor Issues at Meghalaya Guest House

समस्याओं के समाधान का प्रयास जारी : निदेशक

सेल बीएसएल के निदेशक बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने किरीबुरु और मेघाहातुबुरु खदानों के मजदूर संगठनों से वार्ता की। मजदूरों ने खदानों के जल्द खोले जाने, चिकित्सा सुविधाओं, आवासीय सुविधाओं और अन्य मांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 15 Sep 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

गुवा, संवाददाता। सेल बीएसएल के निदेशक बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सेल की मेघालया गेस्ट हाउस में किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान के मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से संयुक्त वार्ता की। इस वार्ता के दौरान बीएसएल के कार्यपालक निदेशक (खान), मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मजदूर नेताओं ने किरीबुरु का साउथ एवं मेघाहातुबुरु खदान का सेंट्रल ब्लॉक खदान को जल्द खोलवाने, अन्यथा दोनों खदान बंद होने का मामला उठाया। इसके अलावे सेल अस्पताल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में तमाम रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों, अल्ट्रासोनोग्राफी समेत सभी प्रकार की जांच की सुविधा, सभी प्रकार की दवाइयां, इन्सेंटिव, सेलकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के दौरान बोकारो व रांची में आवासीय सुविधाएं, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु से बड़बिल स्कूल जाने के लिए बस की सुविधा, शुद्ध पेयजल, बेहतर खेल मैदान, बोनस, सभी सुविधाओं से लैश एम्बुलेंस आदि की मांग रखी। इस पर प्रभारी निदेशक ने कहा कि आपकी कुछ मांगे एनजेसीएस से जुड़ी हैं, जहां सेल प्रबंधन व एनजेसीएस सदस्य ट्रेड यूनियन मिलकर फैसला करेगी। बाकी समस्याओं के समाधान का प्रयास जारी है।  निदेशक ने इससे पहले मेघालया गेस्ट हाउस परिसर में पौधरोपण किया तथा सेल की किरीबुरु खदान का भी दौरा व निरीक्षण किया। वे शनिवार गुवा जायेंगे, जहां अधिकारियों से वार्ता तथा रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद 15 सितम्बर को सेल की चिरिया गेस्ट हाउस जायेंगे एवं अधिकारियों से वार्ता व लंच के बाद सड़क मार्ग से राउरकेला एवं वहाँ से अन्य माध्यम से बोकारो जाएंगे। इस दौरान दोनों खदानों के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें