सेल बीएसएल के निदेशक बीरेंद्र तिवारी ने विभिन्न मजदूर संगठनों के साथ की बैठक
गुवा में सेल, बीएसएल के निदेशक बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने किरीबुरु और मेघाहातुबुरु खदान के मजदूर संगठनों से वार्ता की। मजदूरों ने खदानों को जल्द खोलने और अन्य सुविधाओं की मांग की। निदेशक ने कुछ मांगों...
गुवा । सेल, बीएसएल के निदेशक बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने सेल की मेघालया गेस्ट हाउस में अलग-अलग किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान के मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से संयुक्त वार्ता की। इस वार्ता के दौरान बीएसएल के कार्यपालक निदेशक (खान), मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मजदूर नेताओं ने किरीबुरु का साउथ एवं मेघाहातुबुरु खदान का सेंट्रल ब्लौक खदान को जल्द खोलवाने, अन्यथा दोनों खदान बंद होने का मामला उठाया। इसके अलावे सेल अस्पताल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में तमाम रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों, अल्ट्रासोनोग्राफी समेत तमाम प्रकार के जांच की सुविधा, सभी प्रकार की दवाइयां, इन्सेंटिव, सेलकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के दौरान बोकारो व राँची में आवासीय सुविधाएं, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु से बड़बिल स्कूल जाने हेतु बस की सुविधा, शुद्ध पेयजल, बेहतर खेल मैदान, बोनस, सभी सुविधाओं से लैश एम्बुलेंस आदि की मांग रखी। इसपर प्रभारी निदेशक ने कहा कि आपकी कुछ मांगे एनजेसीएस से जुड़ी है जहाँ सेल प्रबंधन व एनजेसीएस सदस्य ट्रेड यूनियन मिलकर फैसला करेगी। बाकी समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रयास जारी है अथवा किया जायेगा। निदेशक ने इससे पहले मेघालया गेस्ट हाउस परिसर में पौधारोपण किया तथा सेल की किरीबुरु खदान का भी दौरा व निरीक्षण किया। वह आज गुवा जायेंगे जहाँ अधिकारियों से वार्ता तथा रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद 15 सितम्बर को सेल की चिडिय़ा गेस्ट हाउस जायेंगे एवं अधिकारियों से वार्ता व लंच के बाद सड़क मार्ग से राउरकेला एवं वहाँ से अन्य माध्यम से बोकारो जायेंगे। इस दौरान दोनों खदानों के तमाम बडे़ अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।