Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाMassive Illegal Sand Smuggling Operation Uncovered in Monoharpur and Anandpur

तेतरकेला बालू घाट से प्रतिदिन बडे़ पैमाने पर बालू की तस्करी जारी

गुवा के मनोहरपुर और आनंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू तस्करी की गतिविधियाँ तेजी से जारी हैं। पुलिस और खनन विभाग की टीमों के सामने बालू माफिया बेखौफ हैं। 20 अक्टूबर को वन विभाग ने तीन हाईवा पकड़े,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 21 Oct 2024 04:28 PM
share Share

गुवा । मनोहरपुर व आनंदपुर थाना क्षेत्र के अवैध बालू घाटों समेत ओडिसा के बिसरा थाना अन्तर्गत तेतरकेला बालू घाट से प्रतिदिन बडे़ पैमाने पर बालू की तस्करी जारी है। मनोहरपुर क्षेत्र के बालू माफिया दिन-रात खुलेआम हाईवा व ट्रैक्टर से निरंतर बालू की तस्करी बडे़ पैमाने पर कर रहे हैं। खनन विभाग के अलावे पुलिस-प्रशासन की टीम भी इन माफियाओं के सामने नतमस्तक है। ये माफिया लंबे समय से खुलेआम रात के समय सारंडा रिजर्व वन क्षेत्र जहाँ सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, उस मार्ग का भी इस्तेमाल बालू की तस्करी करने से नहीं चूक रहे हैं। 20 अक्टूबर की सुबह 2 बजे वन विभाग ने कार्यवाही कर अवैध बालू लदा तीन हाईवा को पकड़ इस तस्करी का बडा़ खुलासा किया है। इससे बालू माफियाओं में दहशत देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ओडिशा के बिसरा थाना क्षेत्र के तेतरकेला बालू घाट से खनन विभाग की सांठ-गांठ से झारखण्ड-ओडिशा के माफिया बडे़ पैमाने पर बिना चलान के बालू उठाव कर रात में निकलते हैं। अथवा एक चलान पर दो-तीन ट्रीप बालू उठाकर जिस क्षेत्र में जाने की परमिट होती है उससे अलग क्षेत्र में अलग-अलग समय बालू ले जाते हैं। इसके अलावे मनोहरपुर के इचापीढ़, तिरला, तरतरा, अभयपुर, डोमलोई, विपलकुदर, गोपीपुर, कुड़ना, धानापाली, बरंगा आदि के अलावे आनंदपुर के मुंडा टोला, जोरोबाड़ी, दल्की, पोकाम, समीज आदि दर्जनों अवैध बालू घाटों से दिन-रात बालू की अवैध तस्करी हो रही है। बालू की अवैध तस्करी को रोकने हेतु टास्क फोर्स का गठन पहले से ही किया गया है। लेकिन यह टास्क फोर्स वर्तमान में मृतप्रायः दिख रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें