मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गयी टोटो रैली
चाईबासा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मतदाता जागरूकता के लिए बड़ी रैली का आयोजन किया गया। अर्नव मिश्रा की निगरानी में आयोजित इस रैली में लोगों को 13 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया...
चाईबासा।।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा की निगरानी में स्वीप गतिविधि के तहत गुरुवार को 52 चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के गांधी मैदान परिसर से शहर के ग्रामीण और शहरी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बृहद स्तर पर टोटो मतदाता रैली का आयोजन किया गया।रैली को स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा और प्रभारी पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली गांधी मैदान परिसर से निकली और शहरी और ग्रामीण क्षेत्र होते हुए वापस गांधी मैदान पहुंची नारेबाजी, पोस्टर, होडिंग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान दिवस 13 नवंबर को अधिक से अधिक सख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाया गया।मौके पर मतदाताओं से अपील किया गया कि मतदान के दिन सभी कोई अपने मतदान केंद्र में जाकर अपना मत का प्रयोग अवश्य करें साथ ही साथ अपने अस- पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।