वायु सेवा की लड़ाकू विमान किरीबुरू शहर के ऊपर से गुजरने से लोगों में कौतूहल का माहौल
गुवा के किरीबुरु शहर में शनिवार सुबह वायु सेना के चार-पांच लडा़कू विमानों ने अचानक तेज आवाज और गति के साथ उड़ान भरी। इससे स्थानीय लोग भूकंप की आशंका से घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। विमानों की इस...
गुवा। वायु सेना का लगभग चार-पांच लडा़कू विमान शनिवार की सुबह लगभग 10.45 बजे से 11 बजे के बीच कुछ कुछ मिनटों के अंतराल पर अचानक किरीबुरु शहर स्थित लोगों के घरों से कुछ मीटर की ऊंचाई से तेज रफ्तार में भारी आवाज व गर्जना करते हुए गुजरा। पहला लडा़कू विमान की गति व आवाज से जमीन व घर पर उत्पन्न कंपन से घबराकर कई लोग भूकंप की आशंका से घर व दुकानों से बाहर निकल भागे। लोगों को पहले समझ में नहीं आया की क्या हुआ? जब तक लोग समझ व आसमान में देख पाते तब तक यह विमान लोगों की धड़कन बढा़कर पार हो गया। विमान की आवाज व रफ्तार से पेड़ की डाली व पत्ते पूरी तरह से हिल गया। लोगों ने यह चर्चा करना प्रारम्भ कर दिया की वायु सेना को शहर के घरों के उपर इतना करीब से विमान नहीं उडा़ना चाहिये। इससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। लडा़कू विमानों की अचानक बढी़ गतिविधियां चर्चा का विषय बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।