Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाGrand Eid-e-Milad-un-Nabi Celebration in Kiriburu Highlights Unity and Faith

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जलसा का हुआ आयोजन

गुवा के किरीबुरु मस्जिद में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर एक भव्य जलसा आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता मौलाना नौशाद आलम रिजवी ने कहा कि अल्लाह का साथ नमाजियों के साथ होता है। उन्होंने नबी के झंडे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 19 Sep 2024 05:50 AM
share Share

गुवा । पैगम्बर मुहम्मद के जन्म का प्रतिक ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर नौजवान कमिटी, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तरफ से किरीबुरु मस्जिद प्रांगण में भव्य जलसा का आयोजन किया गया। इस जलसा में बतौर मुख्य वक्ता के रुप में शामिल बांकुडा़, पश्चिम बंगाल के मौलाना नौशाद आलम रिजवी ने कहा कि जो लोग शराबी, जुआरी अथवा अनैतिक व गलत कार्यों में लिप्त है, उस के साथ अल्हा नहीं होता। अल्हा उसी के साथ होता है जो नमाजी हो। उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग देश में अलग-अलग देशों का झंडा नहीं लगा सकते हैं, लेकिन हमारे नबी का झंडा हम हर शहर व देश में लगा सकते हैं। रहमत सिर्फ हमारे लिये नहीं है बल्कि सभी धर्म व समुदाय के लोगों के लिये है। जब कुछ नहीं था तब भी अल्हा था, जब कुछ नहीं रहेगा तब भी अल्हा रहेगा। जो कुछ जमीन में है, जो कुछ आसमान में है वह सब कुछ अल्लाह का है। इस दौरान मौलाना असरारुल हक (आसनसोल), मौलाना मो0 हसनैन (बड़बिल) आदि ने भी धार्मिक प्रवचन से अल्हा के बताये अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस दौरान मौलाना नौशाद आलम, सदर मो0 आलम अंसारी, नाजीम अबरार अहमद, मो0 गुलाम, मो0 असलम, मो0 जाकिर, अब्दुल रसिद, माजीद खान, नाजीर खान, ऐनुल अंसारी, मो0 जाफर, दिल मोहम्मद, मो0 मुस्ताक, अनीश अहमद, मो0 गुलाब, शमशाद आलम, यार मोहम्मद, मो0 रफीक, इमरान खान, फैज अहमद आदि सैकड़ों मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख