अल्हा के बताये अच्छे मार्ग पर चलने का दिया संदेश
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर किरीबुरु मस्जिद में एक भव्य जलसा आयोजित किया गया। मौलाना नौशाद आलम रिजवी ने धार्मिक प्रवचन में कहा कि अल्हा केवल नमाजी के साथ होता है और रहमत सभी धर्मों के लिए है। अन्य...
गुवा, संवाददाता। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर नौजवान कमेटी किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तरफ से किरीबुरु मस्जिद प्रांगण में भव्य जलसा का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता बांकुडा़, पश्चिम बंगाल के मौलाना नौशाद आलम रिजवी ने कहा कि जो लोग शराब, जुआ अथवा अनैतिक व गलत कार्यों में लिप्त हैं, उसके साथ अल्हा नहीं होता। अल्हा उसी के साथ होता है जो नमाजी हो। उन्होंने कहा कि रहमत सिर्फ हमारे लिये नहीं है बल्कि सभी धर्म व समुदाय के लोगों के लिये है। जब कुछ नहीं था तब भी अल्हा था, जब कुछ नहीं रहेगा तब भी अल्हा रहेगा। इस दौरान मौलाना असरारुल हक (आसनसोल), मौलाना मो. हसनैन (बड़बिल) आदि ने भी धार्मिक प्रवचन से अल्हा के बताये अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस दौरान मौलाना नौशाद आलम, सदर मो. आलम अंसारी, नाजीम अबरार अहमद, मो. गुलाम, मो. असलम, मो. जाकिर, अब्दुल रसिद, माजीद खान, नाजीर खान, ऐनुल अंसारी, मो. जाफर, दिल मोहम्मद, मो. मुस्ताक, अनीश अहमद, मो. गुलाब, शमशाद आलम, यार मोहम्मद, मो. रफीक, इमरान खान, फैज अहमद आदि सैकड़ों मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।