Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाGold Medal Winners Announced at CCQC 2024 Convention in Rourkela

गुवा विद्युत विभाग की उड़ान टीम ने जीता स्वर्ण पदक

राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी में 32वां चैप्टर कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी कंसेप्ट (सीसीक्यूसी) 2024 आयोजित हुआ। इसमें सेल किरीबुरु, अमृतेश सिन्हा, कुमार आशीष और अन्य टीमों ने स्वर्ण पदक जीते।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 24 Sep 2024 01:52 AM
share Share

गुवा, संवाददाता। राउरकेला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी सभागार में दो दिवसीय 32वां चैप्टर कन्वेंशन ऑफ क्वालिटी कंसेप्ट (सीसीक्यूसी) 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सेल किरीबुरु की राहुल यादव और टीम के नेतृत्व वाली उन्नति टीम, अमृतेश सिन्हा और टीम के नेतृत्व वाली उद्यम टीम, कुमार आशीष एवं टीम के नेतृत्व वाली ऊर्जा टीम, सेल मेघाहातुबुरु खदान से सरस कुमार साहू व टीम के नेतृत्व वाली निशाना टीम, अफजल हुसैन व टीम के नेतृत्व वाली वीरांत टीम तथा सेल गुवा खदान की स्मारक रंजन नायक और टीम के नेतृत्व वाली उड़ान टीम ने स्वर्ण पदक जीता। मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, गुवा के सीजीएम कमल भाष्कर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी स्वर्ण पदक विजेता टीमों को बधाई देते हुए आगे बड़े मंच पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सेल का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें