मतदाता पहचान पत्र में सुधार को लिया जा रहा आवेदन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियां शुरू है। मतदान केंन्द्रों का पुनर्गठन होगा और मतदाता पहचान पत्र में...
चाईबासा, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियां शुरू है। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय 2024 की गतिविधियों को लेकर गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय में सिंहभूम कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केशरी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र में सुधार को आवेदन लिया जा रहा है। चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदान केंन्द्रों का पुनर्गठन होगा। मतदाता सूची मतदाता पहचान पत्र की विसंगतियों को दूर किया जायेगा। ब्लैक एंड व्हाइट एवं धुंधले फोटोग्राफ को परिवर्तित करने का कार्य होगा। पुनरीक्षण की गतिविधियों के तहत 09 अगस्त तक दावा आपत्ति जमा किया जा सकता है। 19 अगस्त दावा आपत्ति का निस्तार, 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बीएलओ द्वारा डोर टू डोर विरीफिकेशन कर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत एवं सिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य करेंगे। मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की सुधार के लिए आवेदन लिया जा रहा है। इसी प्रकार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे बूथ स्तर पर एजेंट की प्रतिनियुक्ति करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगें। बैठक में मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 52 चाईबासा अनिमेष रंजन, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी मनोहरपुर, लिली एनोला लड़का, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।