Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाCricket Workshop for Umpires in West Singhbhum District on October 5-6

क्रिकेट अंपायरों का दो दिवसीय कार्यशाला 5 एवं 6 अक्तुबर को

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा 5 और 6 अक्तूबर को अंपायरों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बीसीसीआई के प्रशिक्षित अंपायर नए क्रिकेट नियमों की जानकारी देंगे। महासचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 26 Sep 2024 03:47 PM
share Share

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 5 एवं 6 अक्तुबर को जिला के अंपायरों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त जिला पैनल के अंपायर भाग लेंगे। जिला महासचिव असीम कुमार सिंह के अनुरोध पर इस कार्यशाला में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से एक बी सी सी आई पैनल एवं एक बी सी सी आई लेवल-1 के अंपायर को चाईबासा भेजा जा रहा है। ये दोनों अंपायर बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में प्रतिदिन दो सत्रों में जिला पैनल के अंपायरों को क्रिकेट के नियमों के अलावे आईसीसी, बीसीसीआई एवं जेएससीए द्वारा लागु किए गए नए नियमों के बारे में जानकारी देंगे। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि बुधवार अंपायर सब कमिटी की एक बैठक एसआर रुंगटा पैविलियन स्थित जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में अन्य बिषयों पर चर्चा के अलावे दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसे जिला क्रिकेट संघ ने स्वीकार कर लिया है। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ से दो अंपायर भेजने का अनुरोध किया गया है। महासचिव ने बताया कि अंपायरों के आग्रह पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने सभी क्रियाशील अंपायरों को जिला क्रिकेट संघ का लोगो युक्त टी-शर्ट एवं हैट प्रदान करने पर सहमति प्रदान की है जो 16 अक्तुबर से प्रारंभ हो रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के पूर्व उपलब्ध करा दिया जाएगा।बुधवार की बैठक में जिला क्रिकेट संघ के महासचिव के अलावे संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, अंपायर सब कमिटी के चेयरमैन जयंत श्रीवास्तव, स्कोरर सब कमिटी के चेयरमैन संदीप रॉय, विमलेश नाग, तेजनाथ लकड़ा, अमित करवा, फरमान इलाही, के अलावे चौदह अंपायर उपस्थित थे जबकि छः अंपायरों ने जूम के माध्यम से आनलाईन मीटिंग में शिरकत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें