Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsAttack on Helper in Novamundi Four Assailants Strike with Sharp Weapon and Firearm

नोवामुंडी में गेस्ट हाउस कर्मी को जख्मी कर लूटा मोबाइल और पैसे

नोवामुंडी में एक हेल्पर गोविंद करूवा पर बाइक सवार चार अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। हमलावरों ने तेज धारदार हथियार से गोविंद को घायल किया और उसके सिर पर रिवाल्वर से प्रहार किया। घटना के बाद, गोविंद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 24 Oct 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on

नोवामुंडी।नोवामुंडी जोजो कैंप से जास्मिन गेस्ट हाउस ड्यूटी जा रहे हेल्पर गोविंद करूवा को बाइक सवार चार अज्ञात हमलावरों ने मिलकर गले में तेज धारदार हथियार चलाकर जख्मी कर दिया है।साथ ही उनके सिर पर रिवाल्वर के वट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया है।अपराधी मंकी टोपी पहने हुए थे और जाते-जाते उनके जेब से मोबाइल समेत चार सौ रुपये लूटकर डीवीसी मेन गेट की ओर निकल गये।राह चलते लोगों ने उसे जख्मी हालत में लाकर इलाज के लिये संग्रामसाई स्थित टीएमएच अस्पताल में भर्ती करा दिया है।घटना गुरुवार भोर करीब 4:30 बजे की है।घटना की सूचना मिलते ही नोवामुंडी पुलिस टीएमएच अस्पताल पहुंचकर गोविंद करूवा से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।अस्पताल में गोविंद करूवा के सिर पर चार व गर्दन में आठ टांके लगे हैं।जख्मी व्यक्ति नोवामुंडी प्रखंड के आजसू नेताओं के करीबी रिश्तेदार होने के कारण सीसीटीबी फुटेज खंगाल कर चिन्हित होने के बाद जेनरल कंट्रेक्शन के अधीन कैंपर चालक रिंकू दास को पकड़कर नोवामुंडी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।नोवामुंडी पुलिस जख्मी व्यक्ति का बयान लेकर मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।फिलवक्त अन्य तीन अपराधियों की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें