Hindi Newsझारखंड न्यूज़car returning to hazaribagh from prayagraj mahakumbh accident 5 dead

महाकुंभ से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, हजारीबाग के 5 लोगों की मौत

  • कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार गांव से 11 लोग 17 फरवरी को एसयूवी से महाकुम्भ स्नान के लिए निकले थे। स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में दर्शन के बाद बुधवार की रात डेढ़ बजे अयोध्या निकले थे। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:26 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, हजारीबाग के 5 लोगों की मौत

प्रयागराज महाकुंभ से वापस आ रहे हजारीबाग के लोगों के साथ दर्दनाक हादसा सामने आया है। वाराणसी-सुल्तानपुर हाई-वे पर बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास बुधवार रात सड़क दुर्घटना में हजारीबाग के कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार गांव के पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हैं। सभी को जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां प्राथमिकी इलाज के बाद घायलों को बीएचयू स्थित वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद एसयूवी चालक लापता है।

जानकारी के अनुसार, कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार गांव से 11 लोग 17 फरवरी को एसयूवी से महाकुम्भ स्नान के लिए निकले थे। स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में दर्शन के बाद बुधवार की रात डेढ़ बजे अयोध्या निकले थे। जौनपुर के सरोखनपुर गांव के पास एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दिनेश यादव की 30 वर्षीया पत्नी बेबी देवी, बंशी यादव के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव, रंजीत यादव के 5 वर्षीय पुत्र अनुराग, गिरधारी यादव की 66 वर्षीया पत्नी केसिया देवी और रामखेलावन सिंह की 65 वर्षीया पत्नी मतिया देवी की मौत हो गई। घायलों में शंभू सिंह की पत्नी कांति देवी, बंशी यादव की पत्नी धनवा देवी, सोहन यादव की पत्नी मुनिया देवी, रंजीत यादव का भगीना पवन शामिल है।

घटना की सूचना पर गांव के ही एक व्यक्ति शिव सागर सिंह के पुत्र मन्नु कुमार, जो बनारस में रह रहे थे, वे सुबह ही घटनास्थल पर पहुंचे। उसी ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल के लिए सुबह में ही रवाना हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें