Hindi Newsझारखंड न्यूज़buldozer action will be taken against encroachments in ranchi nagar nigam plan

रांची में अवैध कब्जेदारों पर होगा ऐक्शन, जमकर गरजेगा बुलडोजर; नगर निगम ने कर ली तैयारी

  • रांची में अवैध कब्जेदारों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़े बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी है। इसके लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। जल्द ही सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमणों को ढहाया जाएगा और कब्जा मुक्त किया जाएगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड की राजधानी रांची में प्रशासन बड़े बुलडोजर ऐक्शन की तैयारी में है। माना जा रहा है कि नगर निमग ने इसके लिए तैयारी कर ली है।शहर के प्रमुख इलाकों में व्यस्त मार्गों से जुड़े संपर्क पथ को भी इसी सप्ताह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए निगम लगातार बुलडोजर कार्रवाई करेगा। इसके अलावा रांची प्रशासन ने डोरंडा की सड़कों को जाम मुक्त बनाने के लिए सड़क किनारे आधुनिक रोड साइड मार्केट तैयार किए जाएंगे। दो तरफा कार्रवाई के बाद शहर को जाम से बेहतर हालात होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, इसे पीपीपी मोड पर विकसित किया जाएगा। प्रस्तावित रोड साइड मार्केट को स्थानीय संस्कृति की थीम पर तैयार कराया जाएगा। इसमें जहां-तहां दुकान वालों को बसाया जाएगा। स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने डोरंडा बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रोड साइड मार्केट की संभावना पर चर्चा की। बताया गया कि एक स्थान पर अच्छी सुविधा के बीच दुकान लगाए जाने से वेंडर व्यवस्थित होंगे। प्रशासक ने मार्केट को लेकर बाजार शाखा के अधिकारियों को प्लान तैयार करने को कहा। इससे दुकानें व्यवस्थित क्रम में लग जाएंगी और अव्यवस्था दूर हो जाएगी।

हिदायत- कहीं भी कूड़े का ढेर नजर नहीं आए

प्रशासक ने कहा कि सफाई एवं अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई तय होनी चाहिए। सड़क पर कहीं भी कूड़े नजर नहीं आना चाहिए। जाम नाला और नालियों को चिह्नित कर गाद हटाने में ड्रेन क्लीनिंग मशीन, सुपर सकर मशीन आदि संसाधनों का प्रयोग हो। प्रशासक ने कहा कि किसी भी हाल में खुले स्थान पर मेडिकल वेस्ट नहीं फेंका जाना चाहिए। क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में प्रशासक के साथ बाजार व स्वच्छता शाखा के अधिकारी, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

कचरा उठाव के लिए भी चलाया जाएगा अभियान

निगम क्षेत्र में सफाई, कचरा उठाव व नालियों से गाद निकालने का काम भी अब अभियान के तौर पर होगा। इसको लेकर निगम प्रशासक ने टीम के साथ बरियातू रोड में करमटोली चौक से निरीक्षण का काम शुरू किया। कई दिशा-निर्देश दिए। इस क्रम में वे बरियातू रोड, आसपास की कई प्रमुख कॉलोनी, जोड़ा तालाब, चेशायर होम रोड, डोरंडा में नेपाल हाउस साउथ ऑफिस पाड़ा व बाजार तक गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें