अंधेरे में प्रेमिका से कर रहा था बात, पत्थर लेकर दौड़ाने लगा पिता; प्रेमी का चेहरा कूच कर मार डाला
- पुलिस ने घटनास्थल से अभियुक्त का खून लगा हुआ शर्ट, मृतक अरविंद ठाकुर का शर्ट और चप्पल बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अरविंद ठाकुर और आरोपी प्रदीप पंडित की पुत्री के बीच में कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
झारखंड के गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी गांव स्थित एक कुआं से सोमवार शाम अहरडीह के 21 साल के अरविंद ठाकुर की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिलने के मामले का पुलिस ने महज दो दिनों में खुलासा कर दिया है। बता दें कि युवक की प्रेमिका के पिता प्रदीप पंडित ने ही युवक की हत्या करके शव को कुआं में फेंक दिया था। पुलिसिया पूछताछ के दौरान प्रदीप पंडित ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है। गांडेय पुलिस ने बुधवार को आरोपी 42 वर्षीय प्रदीप पंडित के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए 79/24 के तहत मामला दर्ज करते न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है।
अंधेरे में प्रेमिका से कर रहा था बात
पुलिस ने घटनास्थल से अभियुक्त का खून लगा हुआ शर्ट, मृतक अरविंद ठाकुर का शर्ट और चप्पल बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अरविंद ठाकुर और आरोपी प्रदीप पंडित की पुत्री के बीच में कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रदीप पंडित युवक को बात करने से मना करता था। इसी क्रम में बीते शनिवार को कर्मा पूजा की रात अरविंद अपनी प्रेमिका से मिलने भोगतिया लोहारी गांव पहुंचा। रात के अंधेरे में अरविंद अपनी प्रेमिका से घर के पीछे स्थित बाड़ी में बातचीत कर रहा था जिसकी भनक प्रदीप पंडित को लग गई।
देखते ही पत्थर लेकर दौड़ाने लगा पिता
प्रदीप पंडित एक पत्थर लेकर अरविंद को दौड़ाया। अरविंद के दौड़ने के क्रम में उसका पैर झाड़ी में फंस गया जिससे वह गिर गया। इसी क्रम में प्रदीप पंडित ने अरविंद के चेहरे पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
टूटे हुए थे शव के सभी दांत
इधर, युवक के पिता परमेश्वर ठाकुर ने रविवार शाम गांडेय थाना में अपने अपने बेटे की गुमशुदगी का आवेदन दिया था। आवेदन मिलने के बाद पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी। युवक का लास्ट लोकेशन भोगतिया लोहारी गांव बता रहा था । इसी क्रम में सोमवार शाम प्रदीप पंडित के घर के पीछे चेतलाल पंडित के बारी में स्थित कुंआ से अरविंद ठाकुर का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को जब बरामद किया उस समय शव के सभी दांत टूटे हुए थे। शरीर के विभिन्न जगह चोट के भी निशान थे ।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने जाम की थी सड़क
गांडेय थाना क्षेत्र के भोगतिया लोहारी गांव स्थित एक कुआं से सोमवार शाम 21 वर्षीय अरविंद ठाकुर नामक युवक का शव गांडेय पुलिस ने बरामद किया था। सोमवार शाम कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने में शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार की शाम को मृतक के परिजन और ग्रामीण शव के साथ थाना पहुंचे और गांडेय पुलिस से हत्या में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
बता दें कि मृतक के परिजन और ग्रामीण लगभग 100 की संख्या में थाना पहुंचे और थाना के सामने मुख्य मार्ग पर सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा आधा घंटा तक सड़क जाम किया गया। सड़क जाम की सूचना पर गांडेय विधानसभा के नेता अर्जुन बैठा, झामुमो प्रखंड सचिव भैरव प्रसाद वर्मा आदि थाना पहुंचे और ग्रामीणों को समझा - बुझाकर शांत करवाया। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। हत्या में शामिल सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।