Hindi Newsझारखंड न्यूज़bollywood actress amisha paatel get relief after paying 2 crore 75 lakhs

अभिनेत्री अमीषा पटेल को बड़ी राहत, लेकिन चुकाने पड़े 2 करोड़ 75 लाख; क्या था पूरा मामला

  • बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को झारखंड चेक बाउंस मामले में बड़ी राहत मिली है। चेक बाउंस मामले में शिकायतकर्ता ने पैसे मिलने के बाद मामले को वापस लिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या था।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Sep 2024 03:23 PM
share Share

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने चेक बाउंस मामले में शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को चेक बाउंस की पूरी रकम 2 करोड़ 75 लाख रुपए का भुगतान कर दी है। अंतिम किस्त के रूप में 19 लाख बकाया था। जिसे दो बार में 14 लाख और 5 लाख रुपए में भुगतान की। इस प्रकार अमीषा पटेल के खिलाफ चल रहा चेक बाउंस का मामला निष्पादन कर दिया गया। रकम पूरी मिल जाने के बाद शिकायतकर्ता ने अपने अधिवक्ता बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव के माध्यम से केस वापसी का आवेदन न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में दिया। जहां मामले को निष्पादित कर दिया गया है। अमीषा पटेल को केस खत्म होने से बड़ी राहत मिली है।

इसी केस के चलते अमीषा पटेल को रांची की निचली अदालत में आकर17 जून 2023 को सरेंडर कर जमानत लेनी पड़ी थी। 2.75 करोड़ रुपए के चेक बाउंस से जुड़े मामले में अमीषा पटेल एवं अजय कुमार सिंह के बीच बीते नौ मार्च को लगी राष्ट्रीय लोग अदालत में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद की मौजूदगी में ऑनलाइन समझौता हुआ था। इसी सुलह के तहत अमीषा पटेल ने 2.75 करोड़ में से पूर्व में 1.51 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी थीं। शेष राशि 1.24 करोड़ में से 62 लाख रुपए का भुगतान नौ मार्च को कर दी थी। अब इस मामले में शिकायतकर्ता ने अमीषा के खिलाफ मामले में केस वापस लेने का आवेदन दे दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हुई ऑनलाइन समझौता में अमीषा पटेल में ने कहा था कि मैं आगे मुकदमा लड़ना नहीं चाहती हूं। चेक बाउंस की राशि का जल्द ही भुगतान हो जाएगा। अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 17 न‌‌वंबर 2018 दर्ज कराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें