Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTribute Meeting Held for Victims of Pahalgam Terror Attack and Notable Personalities in Bokaro

राजकीयकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय में शिक्षकों की शोकसभा

बोकारो में राजकीयकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा में शोक सभा आयोजित की गई। इसमें पहलगाम आतंकी हमले में हताहत हुए सैलानियों, इसरो के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के कस्तूरीरंगन, और शिक्षिका आरती कुमारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 April 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
राजकीयकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय में शिक्षकों की शोकसभा

बोकारो। राजकीयकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा में शोक सभा आयोजित कर पहलगाम आतंकी हमले में हताहत हुए निर्दोष सैलानियों, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर के कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। साथ ही एनजीप्लस 2 उच्च विद्यालय,पत्थरगामा, गोड्डा की युवा पीजीटी शिक्षिका आरती कुमारी की कैंसर से मृत्यु व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय चास के लिपिक बिनोद कुमार के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिक्षकों ने आतंकवादी हमले में हताहत हुए निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया। सभी सैलानियों के परिवारजनों को इस संकट की घड़ी में शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। झारखण्ड प्लस 2 शिक्षक संघ, बोकारो के सचिव डॉ अवनीश कुमार झा ने दिवंगत अंतरिक्ष वैज्ञानिक पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्य श्री से सम्मानित प्रोफेसर के कस्तूरीरंगन के योगदान के लिए उनको आदर पूर्वक याद किया। मौके पर मूल्यांकन केंद्र निदेशक कुमारी सविता, प्लस 2 उच्च विद्यालय, हरनाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार दत्ता, वरीय शिक्षक कंचन कुमार, धनंजय कुमार, राजीव रंजन तिवारी,अर्चना कुमारी, चंद्र नारायण सिंह, मुकेश कुमार यादव,रुकमोनी गोराईं, मनीषा प्रिया, बलजीत कौर,राजेश कुमार समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें