Summer Camp Concludes at Kidzi School with Magic Show and Colorful Performances रंगारंग कार्यक्रम के साथ किडजी में समर कैंप का समापन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSummer Camp Concludes at Kidzi School with Magic Show and Colorful Performances

रंगारंग कार्यक्रम के साथ किडजी में समर कैंप का समापन

बोकारो के किड्ज़ी स्कूल में समर कैंप का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलबीर सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। समर कैंप में जुंबा, योगा, फायरलेस कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 19 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
रंगारंग कार्यक्रम के साथ किडजी में समर कैंप का समापन

बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी स्थित किड्ज़ी स्कूल में समर कैंप का समापन हुआ। स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के बीच मैजिक शो का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ओएनजीसी जीएम सीएसआर बलबीर सिंह व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरूआत की। बलबीर सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उनकी प्रतिभा को मंच मिलता है। हर बच्चा किसी न किसी हुनर के साथ जन्म लेता है, हमें बस उसमें चिंगारी लगानी होती है। चेयरमैन मनु श्रीवास्तव ने कहा कि वे बच्चों को एक सुनहरा बचपन दें।

क्योंकि आज के समय में बचपन तो है, लेकिन उसका वास्तविक स्वरूप कहीं खो गया है। समर कैंप की गतिविधियों जैसे जुंबा, योगा, फायरलेस कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, वाटर पूल और डांस को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। बच्चों ने तारे गिन गिन के गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। जुनून ग्रुप के बच्चों ने आजा नचले गाने पर जोरदार परफॉर्मेंस दी व खूब तालियां बटोरीं। वहीं जोश ग्रुप ने लुंगी डांस पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमाया। राइम्स पर डांस प्रस्तुति को भी दर्शकों की खूब तारीफ मिली। जादूगर सरोज के मंत्रमुग्ध कर देने वाले मैजिक शो के साथ हुआ। मौके पर मैनेजर नमिता श्रीवास्तव, प्रीति, तुलसी ,उषा, दिव्या किरण, वंदना, आरजू सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।