Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSBI Promotes Savings and Insurance Schemes in Bokaro Thermal

एसबीआई ने ग्रामीणों को बचत करने की दी सलाह

एसबीआई बोकारो थर्मल शाखा ने मुंगो रांगामाटी के ग्रामीणों को बैंक से जुड़ने और बचत करने की सलाह दी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि छोटी बचत से भविष्य में संकट से बचा जा सकता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 9 Sep 2024 09:46 AM
share Share

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। एसबीआई बोकारो थर्मल शाखा की ओर से नावाडीह प्रखंड के मुंगो रांगामाटी में ग्रामीणों को बैंक से जुड़ने की सलाह दी गई। शाखा प्रबंधक सुभाष प्रसाद ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में बचत की आदत डालना चाहिए। छोटी छोटी बचत से मनुष्य को भविष्य में किसी संकट के दौरान परेशान होना नहीं पड़ेगा। बैंक के उद्देश्य व इससे होने वाले लाभ की जानकारी ग्रामीण को देते हुए जनहित में केन्द्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन खाता की विशेषता पर चर्चा की। बैंक अधिकारी राकेश कुमार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। मुखिया मोहन कुमार महतो ने कहा कि आज की बचत कल का भविष्य है। सात माह पहले असमय निधन हुए हरिश्चंद्र महतो की पत्नी गुड़िया कुमारी को दो लाख रुपए का चेक सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें