गोमिया में रेलवे आउटर से मिला अज्ञात युवक का शव
गोमिया रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। पुलिस का मानना है कि मामला ट्रेन से कटने का है। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।...

गोमिया। गोमिया रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुधवार दोपहर अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव रेलवे पोल संख्या 49/32 एवं 49/33 के बीच पाया गया। सूचना मिलते ही गोमिया थाना के अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत होता है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। वहीं, आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है ताकि शव की पहचान हो सके। पुलिस स्थानीयों से भी पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।