कोविड 19 : बोकारो में तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव
बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती नौ संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पांच की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं, अन्य तीन मरीजों की रिपोर्ट दोबारा...
बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती नौ संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पांच की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं, अन्य तीन मरीजों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जिसके बाद मरीजों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश सिविल सर्जन ने बीजीएच प्रबंधन को दिया है।
पॉजिटिव आनेवाले तीनों मरीज गोमिया के साड़म निवासी हैं। जिन्हें इसी माह बोकारो जनरल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पहली जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया था। मामले पर सीएस डॉ. अशोक कुमार पाठन ने कहा है कि दोबारा सभी मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गए हैं। अब निगेटिव रिपोर्ट वाले मरीजों की यदि रिपोर्ट दोबारा निगेटिव आई तो उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं अन्य तीन जिनके सैंपल फिर से यदि पॉजिटिव आए तो उन्हें मुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
एक ही परिवार के 4 लोग आइसोलेशन में : गोमिया प्रखंड के साड़म निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीजीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जिसमें से 75 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत आठ अप्रैल की मध्य रात हो चुकी है। 12 अप्रैल को मृतक के भाई व भतीजे में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 14 अप्रैल को मृतक के एक अन्य भतीजा में कोरोना पॉजिटिव लक्षण मिले। 20 अप्रैल को मृतक के छोटे भाई में कोरोना पाजिटिव मिला। इन सभी का इलाज बीजीएच में चल रहा है।
सदर अस्पताल में हैं तीन भर्ती : सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तीन संदिग्ध व्यक्ति भर्ती हैं। दो युवकों को गुरुवार दोपहर में भर्ती किया गया। एक 20 अप्रैल से भर्ती है, जिसका सैंपल जांच के लिए 22 अप्रैल को ही भेजा जा चुका है। अस्पताल की डीएस डॉ. रेणु भारती ने बताया कि आज जिस दो व्यक्ति को भर्ती किया गया है, उसका सैंपल जांच के लिए शुक्रवार को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक युवक साड़म क्षेत्र का है। दूसरा मरीज जो बीते 31 मार्च को नोएडा से आया था। उसको दो-तीन दिन से सर्दी-जुकाम है।
चंद्रपुरा के पांच मरीज बीजीएच में भर्ती : चन्द्रपुरा के तेलो मध्य पंचायत के तेलो गांव में 5 अप्रैल को बांग्लादेश के ढाका में तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद दिल्ली मरकज में भी शामिल होकर लौटे तीन दंपति में एक महिला में पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद इसी महिला के परिवार के तीन सदस्यों में एक साथ 8 अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद कोरोना पाजिटिव पाया गया था। फिर इसी प्रखंड के पिपराडीह में एक पुरुष में 10 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव पाया गया था। तीन दंपतियों में यह भी शामिल था।
नहीं भेजा गया कोई सैंपल : जिला मलेरिया पदाधिकारी सह कोरोना वायरस के नोडल पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोई सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। 58 जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार है।
क्वारंटाइन सेंटर से घर लौटे तेलो के कई ग्रामीण : चंद्रपुरा के तेलो गांव में चार कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दरगाह मोहल्ला से क्वारंटाइन के लिए बोकारो भेज गए लोगों में से 24 को उनके गांव तेलो भेज दिया गया है। सभी एक ही परिवार से हैं। जबकि कई लोग अब भी क्वारंटान सेंटर में हैं। गांव लौटे किसी भी ग्रामीण की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है। सभी को अभी भी घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इधर लॉकडाउन को लेकर तेलो व पिपराडीह गांव में अब भी कड़ाई है और हर नियमों का पालन कराया जा रहा है। वैसे ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने यहां के चार किराना दुकानों को राशन की होम डिलीवरी की अनुमति दी है। जिसमें से दो दुकान से ही ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।