रामगढ़ व धनबाद टीम को मिली आसान जीत
जेएससीए अंतर जिला बालिका अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूरामगढ़ व धनबाद टीम को मिली आसान जीत रामगढ़ व धनबाद टीम को मिली आसान जीत रामगढ़ व धनबाद टीम को

बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार को जेएससीए अंतर जिला बालिका अंडर 15 (टी - 20) क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। सेक्टर 4 स्थित ट्रेनिज हास्टल मैदान में खेले गए उद्घाटन मैच में रामगढ़ की टीम ने गिरिडीह की टीम को आठ विकेट से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। गिरिडीह की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 93 रनों का स्कोर बनाया। टीम से साक्षी कुमारी ने 20, सुनैना कमारी ने 17 व ईशा नाज ने 13 रन बनाई। रामगढ़ की टीम ने जीत के लिए जरूरी 94 रन 17 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिए। टीम से प्रिया कुमारी 26 ,अनन्या कुमारी 15 व कल्पना कुमारी 13 रन बनाई। गिरिडीह से पूजा कुमारी व खुशी राय को एक-एक सफलता मिली। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रामगढ़ की प्रिया कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ निशिकांत मोहंती व मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से सौंपा। दूसरे मैच में धनबाद की टीम ने गुमला की टीम को 4 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम ने 16.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 51 रनों का स्कोर बनाया। टीम से प्रीति कुमारी ने 14 व अलीशा तिर्की 11 रन बनाई। धनबाद से माही कुमारी ने सात रन खर्च कर पांच विकेट चटकाई। जबकि रिया कुमारी यादव व दीपिका कुमारी को दो दो सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए धनबाद की टीम ने जीत के लिए जरूरी 52 रन 12.4 ओवर में 6 विकेट खोकर बना लिए। टीम से सर्वाधिक 20 रन अनुप्रिया लाल ने बनाई। गुमला से बिंदेश्वरी कमारी, श्वेता कुमारी वअंचल कुमारी को एक एक सफलता मिली। मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए धनबाद की माही कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड मैच टीआरडीओ मनोज सिंह ने सौंपा। इस अवसर पर सबसे युवा प्रतिभावान खिलाड़ी धनबाद की सुषमा कुमारी को समाजसेवी मनोज अग्रवाल ने विशेष रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।