Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोJharkhand Chief Minister Hemant Soren Provides Major Relief to Rural Electricity Consumers

ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात: योगेंद्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट तक के बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही, पहले के बकाया बिजली बिल भी माफ किए गए। बोकारो जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 14 Sep 2024 09:12 PM
share Share

पेटरवार। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी। ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 यूनिट तक की बिजली बिल न केवल माफ कराया बल्कि पहले के बकाया बिजली बिल को भी माफ करवाकर उन्होंने ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं को एक बड़ी सौगात दी है। उक्त बातें राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने शनिवार ने कही। कहा कि इतने व्यापक पैमाने पर इन्होंने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं की अरबों रुपए की बिजली बिल माफ कर बड़ी राहत एवं सहूलियत दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में चास और तेनुघाट डिविजन के गोमिया (कथारा), जैनामोड़ आदि सब डिवीजन में कुल 1 लाख 49 हजार 277 उपभोक्ताओं के कुल 110 करोड़ 92 लाख के करीब बिजली बिल माफ किया गया है। जिसमें तेनुघाट सब डिवीजन के 83 हजार 154 उपभोक्ताओं के 82 करोड़ साढ़े 22 लाख के करीब बकाया बिजली बिजली बिल माफ किया गया है जो सभी ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता हैं। कहा कि इतने व्यापक तौर पर बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाकर मुख्यमंत्री जनहित को अधिक से अधिक सहूलियत प्रदान करने की अपनी दृढ़ता को मजबूत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें