Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJEE Advanced 2025 Students Allowed to Attempt Exam Three Times IIT Kanpur to Organize

जेईर्इ एडवांस में छात्र लगातार तीन साल तक दे सकेंगे परीक्षा

बोकारो। जेईई एडवांस 2025 में विद्यार्थी अब तीन बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। IIT कानपुर इस बार परीक्षा आयोजित करेगा। पहले अधिकतम दो बार परीक्षा देने का अवसर था। अब 2023, 2024 और 2025 में 12वीं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 13 Nov 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

बोकारो। जेईई एडवांस की 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा में इस बार एक विद्यार्थी 3 वर्ष में तीन बार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसको लेकर देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा एडवांस 2025 परीक्षा की वेबसाइट को जारी कर दी गई है। जिला कोऑर्डिनेटर सह डीपीएस प्रचार्य एएस गंगवार ने बताया इस वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले परीक्षा आईआईटी कानपुर को करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अब तक जेईई एडवांस की परीक्षा में देने के अवसरों की संख्या अधिकतम दो बार ही थी। इससे बड़ी संख्या में छात्रों को आईआईटी में प्रवेश के लिए एक और प्रयास करने का अवसर मिलेगा। जबकि हर 6 वर्ष बाद रोटेशन में आईआईटी की परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी दी जाती है। वर्ष 2018 में इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को ही मिली थी। जेईई मेन परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ ढाई लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया इसमें 10% जनरल ईडब्ल्यूएस, 27% ओबीसी, एनसीएल 15%, एससी व एसटी 7.5% और 40.5% ओपन कैटेगरी की सीट होगी। वर्ष 2025 में आयोजित हो रही जेईई एडवांस परीक्षा में वर्ष 2023 , वर्ष 2024 और वर्ष 2025 में 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। जबकि वर्ष 2022 या इससे पहले 12वीं के परीक्षा या इसका समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षा में शामिल होने के योग्य नहीं होंगे। जेईई एडवांस परीक्षा में इस वर्ष परीक्षा के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। ऐसे विद्यार्थी जिनका जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद का है वहीं परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें