धनबाद के कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारी की पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव
चास के लिए राहत देने वाली खबर है कि धनबाद के कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारी की पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। सबसे बड़ी राहत चास के बाबा नगरवासियों को तब होगी, जब एक ही परिवार के 14 सदस्यों की...
चास के लिए राहत देने वाली खबर है कि धनबाद के कोरोना संक्रमित रेल कर्मचारी की पत्नी की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। सबसे बड़ी राहत चास के बाबा नगरवासियों को तब होगी, जब एक ही परिवार के 14 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आ जाए।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक के बताया कि शनिवार को संक्रमित मरीज के एक ही परिवार के 14 सदस्यों का सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया था। 14 सदस्यों में संक्रमित मरीज की पत्नी भी शामिल थी। आकास्मिक स्थिति में उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट मंगवाई गई। कयास लगाया जा रहा है कि पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो संभवत: अन्य 13 सदस्यों की रिपोर्ट भी सामन्य होगी। जांच रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा है। मालूम हो कि शनिवार को धनबाद के कोरोना संक्रमित रेल कर्मवारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई। संक्रमित मरीज से हिस्ट्री लिए जाने पर पता चला कि वह व्यक्ति चास के बाबा नगर में अपने ससुराल भी आया था। स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने उसी दिन 14 सदस्यों को सैंपल लिया।
रिपोर्ट आने में होता है विलंब : कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में पांच से छह दिन लगते हैं। जब सैंपल रांची रिम्स भेजा जाता था तो रिपोर्ट दो से तीन दिन में आ जाती थी। जब से पीएमसीएच धनबाद भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने की अवधि और बढ़ गई है। पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद साड़म शव ले जाने वाले चालक की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई। बताया जाता है कि चालक का सैंपल 14 अप्रैल को भेजा गया था। इसके बाद के कई संदिग्धों की रिपोर्ट आ चुकी है।
नहीं भेजा गया सैंपल : जिला मलेरिया पदाधिकारी सह कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को कोई सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। उन्होंने बताया कि 55 जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार है। जांच रिपोर्ट हर रोज देर रात तक आती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।